धुबड़ी जिले के आलमगंज में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 14 सितंबर से 29 सितंबर, 2023 तक ‘हिंदी पखवाड़ा’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग और नवोदय विद्यालय समिति के संभागीय कार्यालय, शिलांग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में हिंदी पखवाड़ा के सम्बंध में 15 दिवसीय व्यापक कार्यक्रम प्राचार्य श्री हीरा कुमार के निर्देशन में तैयार किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कविता लेखन, नारा लेखन, कविता वाचन, संस्मरण लेखन, कहानी लेखन, पोस्टर निर्माण और चित्रवर्णन प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रत्येक गतिविधि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। हिंदी के प्रगामी प्रयोग के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से 15 दिन तक प्रातःकालीन सभा की समस्त गतिविधियों का आयोजन हिंदी में किया गया।
हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विविध गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री हीरा कुमार ने कहा कि “हिंदी एक ऐसी भाषा है जो सम्पूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है। अतः हमें राजभाषा हिंदी के उत्थान व प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है।” कार्यक्रम के आयोजन व सुचारू संपादन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का योगदान रहा।