फॉलो करें

“नवोदय विद्यालय धुबड़ी में हुआ बाल दिवस व राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह का आयोजन”

39 Views

ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा को तराशने व उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबड़ी में कल 14 नवम्बर को भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया और इसी के साथ रास्ट्रीय पुस्तक सप्ताह का भी शुभारम्भ किया गया | कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री बी आर शर्मा के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया | पंडित नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें अपने अन्दर के बचपन को हमेशा बचा के रखना चाहिए | लेकिन यह तभी संभव है जब हम अपने भीतर मासूमियत और ईमानदारी जैसे गुणों को धारण करेंगे | उन्होंने आगे कहा कि पंडित नेहरु ने विकसित भारत का सपना देखा था और उनका मानना था कि आज के बच्चे ही भावी भारत के कर्णधार हैं | यही नहीं, बच्चे नहेरु जी को बहुत प्रिय थे | इसीलिए उन्होंने अपना जन्मदिन बच्चों के लिए समर्पित कर दिया था |

इसी कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में रास्ट्रीय पुस्तक सप्ताह की भी शुरुआत की गयी | 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान कई गतिविधियों के आयोजन की योजना है | ताकि बच्चों में पढ़ ने-लिखने को लेकर एक सकारात्मक रुख विकसित हो सके | इस कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन डॉ जीतेन्द्र प्रताप यादव ने किया |

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल