फॉलो करें

नवोदय विद्यालय में हुआ भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन

91 Views

प्रे.स. धुबड़ी , 23 नवंबर: धुबड़ी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कल शनिवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में कुल 131 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा 1 घंटे के लिए आयोजित की गई। गायत्री परिवार द्वारा आयोजित इस सालाना परीक्षा का मकसद स्कूली बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी देना व उसमें निहित महान तत्वों को आत्मसात करना सिखाना है। इस परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों को भारतीय मूल्यों, रीति-रिवाजों व नैतिक शिक्षाओं के बारे में जागरूक किया जाता है। परीक्षा संयोजक डॉ जीतेन्द्र प्रताप ने बताया कि इस प्रकार की परीक्षाओं के माध्यम से हमें नई शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। प्राचार्य श्री बी आर शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस परीक्षा में श्री हरीश पांडेय, श्री सुनील यादव, सुश्री सीता देवी एवं श्री किसलय कुमार आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल