58 Views
पैलापुल (काछार), 14 अप्रैल 2025: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पैलापुल (काछार) में नवोदय विद्यालय समिति की स्थापना के उपलक्ष्य में नवोदय स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वास कुमार राणा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन के बाद उन्होंने नवोदय विद्यालयों की स्थापना, उद्देश्य तथा देश की शिक्षा प्रणाली में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य श्री राणा ने अपने संबोधन में बताया कि नवोदय विद्यालयों की स्थापना भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त और पूर्णतः आवासीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय न केवल शिक्षा का माध्यम हैं, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समरसता और सामाजिक समावेश का प्रतीक भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन विद्यालयों में छात्रों को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, पुस्तकें एवं वर्दी जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं जिससे गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को मुख्यधारा में लाया जा सके।

इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष श्री बीजोंन शुक्ला बैद्य ने भी एक प्रभावशाली भाषण दिया। उन्होंने कहा, “नवोदय विद्यालय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी के सपनों का स्कूल है। उन्होंने ऐसी शिक्षा व्यवस्था की कल्पना की थी जो हर गांव के होनहार बच्चे को बराबरी का अवसर दे सके। आज नवोदय विद्यालय उसी सपने को साकार कर रहा है।” उनके शब्दों ने उपस्थित सभी जनों को गहराई से प्रभावित किया।
कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, सर्वधर्म समभाव गीत तथा एक प्रभावशाली मौन नाटक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। मौन नाटक में यह संदेश दिया गया कि समाज में शिक्षा की समान पहुंच कितनी आवश्यक है और किस प्रकार नवोदय विद्यालय इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सर्वधर्म समभाव गीत के माध्यम से छात्रों ने धार्मिक सद्भाव, एकता और भाईचारे की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण, उपस्थित थे। सभी ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की और विद्यालय द्वारा आयोजित इस सारगर्भित आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री राणा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और नवोदय परिवार को इस गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय भविष्य के नागरिकों को तैयार करने में एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है और इसकी सफलता पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
यह कार्यक्रम न केवल एक उत्सव था, बल्कि यह नवोदय के मूल्यों, सिद्धांतों और लक्ष्यों को जनमानस तक पहुँचाने का माध्यम भी बना।