नशीले पदार्थ पकङने के लिए सीमांत राज्यों पर चौकसी- एस पी

0
127
नशीले पदार्थ पकङने के लिए सीमांत राज्यों पर चौकसी- एस पी

नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चलते हुए एक व्यक्ति को मादक द्रव्य पदार्थ के साथ पकड़ा है। सख्स की पहचान तैबूर रहमान लस्कर के रूप में हुई है जो मधुरबंद वाटर वर्क्स रोड का निवासी है।

उसके पास 32 छोटी – छोटी डिब्बियां मिली है जिसमे हेरोइन नारकोटिक्स ड्रग्स होने का संदेह है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक भंवर लाल मीणा ने इसकी जानकारी दी है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने सारा ध्यान कोराना रोगियों के लिए लगाया है लेकिन सभी पङोसी राज्यों की सीमा पर हर समय नशीले पदार्थ पकङने के लिए हम गश्त लगाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here