Follow Us

नाबालिका अपहरण के आरोप में दो भिन्नधर्मी युवक गिरफ्तार

1 Views

प्रे.सं शिलकुड़ी 24 मार्च। धोवारबंद थाना के अन्तर्गत नक्सा टीला से धोवारबंद थाना पुलिस ने दो अलग-अलग युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों बिलाईपुर थाना अंतर्गत लालपानी के रहने वाले हैं। बिलाईपुर गांव की एक हिंदू नाबालिग लड़की को बिलाईपुर बाजार से गुरुवार की शाम करीब चार बजे कार में जबरन उठा लिया था। खबर मिलते ही स्थानीय लोगो ने MZ 05A 8285 आल्टो कार को रोका और दोनों भिन्नधर्मी युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इनमें से एक दिवंगत मतीउर रहमान का पुत्र सफरुद्दीन लश्कर और दूसरा रफीक उद्दीन बड़भुइया का पुत्र अनवर हुसैन बड़भुइया है।

 पता चला है कि उन्होंने गलत इरादे से हिंदू नाबालिग लड़की को अपहरण किया था। इस सन्दर्भ में लड़की मां ने धोवारबंद थाने में एक मामला दर्ज की हैं। जिसका केस नंबर 43/2023, युएस 366A आइपीसी है।

 दूसरी ओर जब इस घटना के बारे में विश्व हिंदू परिषद को पता चला तो शुक्रवार को सुबह 8 बजे सिलचर बजरंग दल के संभागीय समन्वयक अमलेंदु दास दल बल के साथ धोवारबंद थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर दक्षिण कछाड़ के जिला समन्वयक गौरव राय, दक्षिण कछार जिला दुर्गा वाहिनी के समन्वयक प्रिया देव, धोवाराबंद प्रखंड के अध्यक्ष कार्तिक मजूमदार समेत दो सौ लोग उपस्थित थे। इस बीच, इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला हुआ है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल