56 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर ११ मार्च : — अन्नदान को प्रमुख नौ दानों में श्रेष्ठ माना गया है, इसी परंपरा को जारी रखते हुए,क्षेत्र के नारायण पुर चाय बगान नाचघर में रविवार को आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महोत्सव पर महतम महोत्सव के उपलक्ष में लगभग ११००स से अधिक चाय श्रमिक को खाना खिलाकर मनाया गया। साधुमार्गी जैन संघ,समता युवा संघ, समता महिला मंडल मारवाड़ी युवा मंच लखीपुर के तत्वाधान मे कल रविवार को यह महान कार्य किया गया। इस अवसर पर साधुमार्गीं जैन संघ के अध्यक्ष दिलीप जी बिनायकिया, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद बिनायकिया, महामंत्री मूलचंद बर्दिया ,अजित लूणावत, समता युवा संघ अध्यक्ष अंजुल बर्दिया , महतम महोत्सव के सयोजंक , ऋषभ बर्दिया , गौरव बिनायकिया,हेमंत बिनायकिया ,रोहित बिनायकिया पूनम बिनायकीया पुनीत बिनायकीया, महिला मंडल की ओर से,एकता बर्डिया, प्रेमलता बिनायकीया, पूजा बिनायकीया, रस्मी बर्डिया, पूजा बर्डिया, सबिता लूणावत, आरती बर्डिया सहित कई कार्यकर्ता व सदस्यो ने भाग लेकर अपनी सेवा प्रदान कर पुन्य का भागी बनें। इसके अतिरिक्त तेरापंथ समाज सदस्यों का सहयोग भी भरपूर रहा जिसमें गुलाब जी मालू, मनीष मालू, पुनीत जी बेगानी आदि शामिल रहे।