निकाय चुनावों में BJP का जलवा बरकरार

0
520
निकाय चुनावों में BJP का जलवा बरकरार

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बंपर जीत मिली है. बीजेपी जहां अपनी जीत से गदगद है. वहीं कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई है. गुजरात प्रदेश कांग्रेस की परेशानी की वजह ये भी है कि हारने वाले उम्मीदवारों में एक मौजूदा विधायक और 7 विधायकों के बेटे भी शामिल हैं. गुजरात में 28 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों के साथ 231 तालुका पंचायतों के चुनाव में बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी.

चुनावी नतीजे 2021
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने लैंड स्लाइड विक्ट्री हासिल की है. मंगलवार को आए नतीजों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 31 की 31 जिला पंचायतों पर जीत दर्ज की है. वहीं 81 नगरपालिकाओं में बीजेपी ने 79 पर जीत हासिल की. कांग्रेस किसी भी जिला पंचायत में खाता खोलने में नाकाम रही. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. नगरपालिका की बात करें तो उसे सिर्फ 2 जगह जीत मिली है. वहीं तालुका पंचायत की बात करें तो कुल 231 में BJP को 198, कांग्रेस को 33 और अन्य का खाता भी नहीं खुला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here