हर साल की तरह इस साल भी नूतन बाजार एरिया में धूमधाम से आस्था का पर्व छठ मनाया गया। क्लेवर हाउस पानीभरा छठ पूजा घाट पर लगभग 3000 श्रद्धालुओं ने छठ व्रत का पालन किया। छठ पूजा संचालन समिति के सभापति बलराम कुर्मी, महासचिव धनंजय कानू तथा सदस्यगण लाल बहादुर कुर्मी, रामेश्वर कानू, युवा समाजसेवी देवाशीष कानू आदि ने सक्रियता पूर्वक उपस्थित रहकर छठ पर्व को सकुशल संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।