नूतन बाजार एरिया में धूमधाम से मनाया गया छठ

0
123
नूतन बाजार एरिया में धूमधाम से मनाया गया छठ
हर साल की तरह इस साल भी नूतन बाजार एरिया में धूमधाम से आस्था का पर्व छठ मनाया गया। क्लेवर हाउस पानीभरा छठ पूजा घाट पर लगभग 3000 श्रद्धालुओं ने छठ व्रत का पालन किया। छठ पूजा संचालन समिति के सभापति बलराम कुर्मी, महासचिव धनंजय कानू तथा सदस्यगण लाल बहादुर कुर्मी, रामेश्वर कानू, युवा समाजसेवी देवाशीष कानू आदि ने सक्रियता पूर्वक उपस्थित रहकर छठ पर्व को सकुशल संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here