फॉलो करें

नूतन बाजार में श्री गणिनाथ गोविन्द महाराज का जन्मोत्सव समारोह संपन्न

224 Views

प्र. सं. शिलचर, १ सितम्बर विगत ३१ अगस्त शनिवार को नूतन बाजार स्टेट बैंक के निकट स्थित ‘शुभ दृष्टि विवाह भवन में मध्येशिया कानू वैश्य समाज के आराध्य पूज्यनीय श्री गणिनाथ गोविंद महाराज का जन्मोत्सव समारोह विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में कानू समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सर्वप्रथम सुबह ९ बजे झण्डोत्तोलन होने के बाद बाबा गणिनाथ काविधिपूर्वक पूजन पुरोहित ने संपन्न कराया। उसके बाद ११ बजे एक शोभायात्रा निकाली गयी। मुख्य समारोह दोपहर १२ बजे प्रारंभ हुआ जिसमें मध्येशिया कानू समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बद यात्रा तत्पश्चात मंचासीन गणमान्य अतिथियों ने संगठन के गतिविधियों पर अपना अपना मत प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने समाज के सर्वागीण विकास के लिए बहुमूल्य सुझाव दिया। दोपहर में सभा में उपस्थित सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी। समारोह के द्वितीय चरण में २.३० बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने गीत और नृत्य में अपनी-अपनी प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन किया । भुवन वैली मध्यदेशीय वैश्य कानू सभा द्वारा आयोजित इससमारोह की सफलता हेतु अध्यक्ष अरुण कानू, सचिव प्रदीप कानू तथा कोषाध्यक्ष संजीव कानू एवं समिति के सक्रिय सदस्यों ने काफी परिश्रम किया। उक्त समारोह में मंचासीन अतिथियों में कुंदन उपाध्याय, अरुण कानु, प्रदीप कानु दुर्गा प्रसाद कानु, मोहन लाल कानु, उमेश कानू, सीताराम कानु जयप्रकाश कान, देवाशीष कानु, उमाप्रसाद कानु, भोपाल कानु, अर्जुन कानु, दिलीप कान, महेन्द्र कानु, राजेश कानु, जगन्नाथ कानु, चंदन कान निवदन कानु, मनोज कान, मुन्ना कानु रतन कानु, सुनील कानु, सावित्री कानु, विजु कान विनय कानु इत्यादि शामिल थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

‘पाण्डुलिपिविज्ञानं प्रतिलेखनञ्च’ विषयक एकविंशतिदिनीय राष्ट्रीय कार्यशाला का पाँचवाँ दिन सम्पन्न — मैथिली लिपि का जीवंत प्रदर्शन तथा वैष्णव पदावली पाण्डुलिपि का अनुलेखन रहा मुख्य आकर्षण

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल