100 Views
21 से 23 जून तक आईसीएफएआई लॉ स्कूल अगरतला द्वारा आयोजित तृतीय एन जे ए वाई नेशनल मूट कोर्ट कंपटीशन के फाइनल में असम विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट ने चेन्नई को पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली। पहली बार विजेता बने असम विश्वविद्यालय की टीम में फनाना मजूमदार, जयिता व शुभजीत शामिल थे। राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठा पूर्ण प्रतियोगिता को जीतने के बाद विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट में खुशी का माहौल है। विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर आर मिश्रा ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि हम सब के लिए गर्व का विषय है। विजेता टीम के तीनों सदस्य जोश और उत्साह से लबालब है।