फॉलो करें

नेहरू कॉलेज पैलापुल का स्थापना दिवस मनाया गया

105 Views
नेहरू कॉलेज पैलापुल का स्थापना दिवस मनाया गया

प्रे.सं.लखीपुर,१ जुलाई: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के पैलापूल स्थित नेहरू कॉलेज के सभागार में  कालेज के प्रतिष्ठादिवस के अवसर पर एक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू कॉलेज १ जुलाई १९६५ को बनकर तैयार हुआ था। ५८ वर्ष के लंबे इतिहास में , आज ८वीं बार कॉलेज का प्रतिष्ठा दिवस मनाने का फैसला लिया गया । इस अवसर पर सुबह ८ बजे कॉलेज प्रधानाचार्य , डॉ.शुभजीत चक्रवर्ती ने प्रदीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फिर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों ने कालेज के भूमि दाता नन्दन धोबी एवं कालेज प्रथम प्रधानाचार्य क्षीतिश दास के प्रतिमूर्ति पर, माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान किया। कालेज के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती ने कालेज के स्थापना के इतिहास के बारे में सविस्तार जानकारी प्रदान करते हुए,उन दोनों महानुभावों का  अमुल्य योगदान के बारे भी जानकारी दी। असम विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर के परीक्षा चलने के कारण, आज का कार्यक्रम संक्षिप्त में समापन किया गया। मुख्य कार्यक्रम अगस्त महीने की शुरुआत में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल