प्रे.सं.लखीपुर, १४ नवंबर: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का बांशकांदि कराईकांदि बराक वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने उत्साह पुर्ण माहौल में नृत्य, गीत, पुरस्कार वितरण समारोह के साथ देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन आज १४ नवंबर मंगलवार को बराक वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा महाधुमधाम में मनाया गया। चाचा नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम में चालू शैक्षणिक वर्ष की खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक बदरूल रहमान, प्राचार्य ने बाल दिवस का महत्व समझाते हुए प्रेरक भाषण दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या गुलाम असमा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य अलीउल इस्लाम लस्कर, शिक्षिका जॉली बेगम लस्कर, निदेशक जमीर अहमद चौधरी आदि मौजूद रहे।विद्यालय के विद्यार्थियों ने बाल दिवस के भव्य कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य, संगीत, कला का प्रदर्शन किया। दशवीं कक्षा की तैयबा बिलकिस, अब्दुल हामिद, नाजमीन बेगम, साजिदा कौसर ने बराकावल्ली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार जीता।
