फॉलो करें

पति के होटल से नगद पैसे और मोबाइल चोरी कर पत्नी फरार

44 Views

पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, लोगों से की सहयोग की अपील

चोराईबाड़ी, त्रिपुरा, 3 जून:
त्रिपुरा राज्य के चोराईबाड़ी इलाके के 4 नंबर वार्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग 88 के किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट से नगद रुपए और मोबाइल फोन चोरी कर एक महिला फरार हो गई।

पीड़ित व्यक्ति साबुल मिया ने बताया कि वह अपनी पत्नी हाजिरा बेगम लस्कर के साथ मिलकर इस रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे थे। लेकिन 3 जून की सुबह करीब 7:30 बजे उनकी पत्नी ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया और कैशबॉक्स तोड़कर उसमें रखे नगद ₹20,000 और दो महंगे मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई।

साबुल मिया ने चोराईबाड़ी थाने में इस संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी शादी को दो साल हुए हैं और इस दौरान उनकी पत्नी पहले भी तीन बार घर छोड़कर भाग चुकी है। प्रत्येक बार वह कभी अपने मायके, जो कि असम के कछार जिले के जयपुर में है, तो कभी सिलचर के अलग-अलग इलाकों में किराए के मकान में छिपकर रह चुकी है।

साबुल मिया को संदेह है कि इस बार भी उनकी पत्नी हाजिरा जयपुर या सिलचर के किसी इलाके में छिपी हुई हो सकती है। उन्होंने आम जनता, विशेष रूप से कछार और सिलचर के निवासियों से अपील की है कि यदि किसी को उनकी पत्नी हाजिरा बेगम लस्कर के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया निकटतम पुलिस स्टेशन में तुरंत सूचित करें।

यह घटना जहां वैवाहिक संबंधों में विश्वास की कमी को उजागर करती है, वहीं आम जनता से आपराधिक मामलों में सहयोग की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल