
यशवंत पांडेय शिलकुड़ी 20 मार्च। आज असम विश्वविद्यालय में छात्र–छात्राओं ने 28 मार्च की परीक्षा रद्द करने एवं विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया , सुबह 9 बजे धरना प्रदर्शन शुरू हुआ और दिन 3 बजे तक चला । असम विश्वविद्यालय के प्रधान गेट के सामने छात्र–छात्राओं ने विभिन्न नारों के साथ पेन डाउन भी किया , असम विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन में जारी किया था की 28 मार्च से पीजी, यूजी ,आईजी की परीक्षा आरंभ होगी। आमतौर पर यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल से शुरू होता है , लेकिन इस वर्ष असम विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 28 मार्च को ही परीक्षा की तारीख तय कर दी है , इससे छात्र–छात्राओं में खलबली मच गई। नाराज छात्र–छात्राओं ने कई बार प्रबंधन से मिलकर परीक्षा की तारीख परिवर्तन के लिए मांग किया था , मगर असम विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नकार दिया था, इसे देखते हुए आज छात्र–छात्राओं ने असम विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया । किसी भी शिक्षक–कर्मचारियों को असम विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र में जाने नही दिया , प्रधान गेट जाम कर देने से सभी कार्य बाधित हो गया । धरना प्रदर्शन के दौरान छात्र–छात्राओं के तरफ से एक प्रतिनिधि दल असम विश्वविद्यालय के प्रबंधन के साथ मिला और अपनी मांगे रखी , तब असम विश्वविद्यालय के प्रबंधन के तरफ से इनकी सभी मांगे मान ली गई, इसके बाद धरना प्रदर्शन खतम हुई । परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में असम विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी जाएगी ।