पाथरकांदी के विधायक ने गणिनाथ मंदिर के लिए जमीन और ₹5000000 दिलाने की घोषणा की, मद्धेशिया समाज में खुशी का माहौल

0
519

पाथरकांदी के विधायक ने गणिनाथ मंदिर के लिए जमीन और ₹5000000 दिलाने की घोषणा की, मद्धेशिया समाज में खुशी का माहौल
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा,लोंगाई वैली शाखा के अधीन गठित ‘बाबा गणिनाथ मन्दिर निर्माण समिति’ का एक प्रतिनिधिमंडल पाथारकान्दी क्षेत्र के विधायक कृष्णेन्दु पाल से मिला और उन्हें मन्दिर निर्माण हेतु भूमि एवं आर्थिक सहयोग के लिए एक ज्ञापन प्रदान किया।
विधायकजी ने पाथारकान्दी सर्कल अफसर को बैठाखाल में मन्दिर निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने की हिदायत दी है तथा मन्दिर निर्माण के लिए ५० लाख से १ करोड़ का राशि प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।
उपरोक्त प्रतिनिधिमंडल में मुरलीधर कानू -अध्यक्ष,सूरज कुमार कानू- सचिव व कोषाध्यक्ष ,सन्तोष कानू, जयप्रकाश कानू, मुन्ना कानू, कृष्ण कानू व पापन कानू शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here