पाथरकांदी में मल्टीपरपज को ऑपरेटिव सोसाइटी गठित- कृष्णेन्दू पाल

0
23

आज विधानसभा में बोलते हुए पाथरकांदी के विधायक कृष्णेन्दु पाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा के आह्वान पर पाथरकांदी में मल्टीपरपज को ऑपरेटिव सोसाइटी का गठन किया जा चुका है। कृषि विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी भी असम में 70% से ज्यादा लोग कृषि कार्य में नियोजित है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री और असम के मुख्यमंत्री ने कृषि को पुरा महत्व दिया है। उन्होंने बताया कि बाजरा की खेती करने से अच्छा उत्पादन होगा और पौष्टिक पदार्थ मिलेगा। तेल उत्पादन के लिए भी काम चल रहा है, सिंचाई के लिए और भी काम करना होगा। असम में फूल की खेती काम है जबकि इससे लाखों का रोजगार होता है। अदरक, अनारस का निर्यात होता है इसे और बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि करीमगंज में जिला कृषि अधिकारी नहीं है, जल्द से जल्द इसकी नियुक्ति करनी चाहिए। कृषि क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए बजट में और राशि बढ़ाने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here