शनिवार रात में पान पट्टी में नित्य गोपाल एवं ननी गोपाल शाह की दो दुकान विशाल फुट वेयर तथा नंदा शु स्टोर सहित पीछे के गोदाम जल गये. जिसमें चपङे, प्लास्टिक तथा रबर के जुते चप्पल आदि होने से बुझाने में दुसरे दिन तक प्रयास किया गया. पचीस दमकल के सहारे 10-11 घंटे पुलिस, सीआरपीएफ तथा एनडीआरएफ नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से आग को नियंत्रित करने की कोशिश की.
आग इतनी भीषण थी कि 3-4 घंटे तक फायर ब्रिगेड और सभी लोग असहाय नजर आ रहे थे। जिले के सभी क्षेत्रों से विशेष रुप से एयरपोर्ट से दमकल आने के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। व्यावसायिक, रिहायशी तथा पीछे रेड लाइट एरिया तथा एकदम सामने बिजली बोर्ड होने से काफी संकट था, लेकिन डीसी एसपी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश दास ने आग को फैलने से रोकने के लिए सुझबुझ से काम करवाया.