पार्टी के जीत के बाद कांग्रेस का मुख्यमंत्री असम की कमान संभालेगा= गौरव गोगोई

0
466
पार्टी के जीत के बाद कांग्रेस का मुख्यमंत्री असम की कमान संभालेगा= गौरव गोगोई

असम के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी तथा कांग्रेश पार्टी के मुख्यमंत्री असम को प्रगति के मार्ग पर ले जाएंगे । अपनी पार्टी के जीत पर पूर्ण भरोसा जताते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने आजदुमदुमा विधानसभा टोगना क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में अमीर और अमीर है तथा गरीब और गरीब की सीमा तक पहुंच गया है काग्रेस सरकार की पाँच गारन्टी पर दृढ़ संकल्प जताते हुए कहा कि राज में बढ़ रही बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के लिए रोजगार बढ़ाई जाएगी दुमदुमा के प्रार्थी दुर्गा भूमिज को इस बार कांग्रेश मित्र दल की गठबंधन सरकार में उपयुक्त जगह प्रदान किया जाएगा जिससे दुमदुमा के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए गौरव गोगोई ने कहा कि हंड्रेड प्लस मंसूबे कामयाब नहीं होगा किंतु पेट्रोल की कीमत हंड्रेड प्लस खाद्य सामग्री समय सभी सामानों का हंड्रेड प्लस कर के गरीबी की कमर तोड़ दी है । गौरव गोगोई ने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नीतियों की बदौलत जो महंगाई हुई है उस पर अंकुश लगाने की पहली प्राथमिकता होगी।।।।गोरख नाथ गुप्ता दुमदुमा से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here