फॉलो करें

पालेरबंद चाय बगान में विधायक ने नाचघर का किया उद्घाटन

53 Views

प्रे.सं.लखीपुर १० अक्टूबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का  पालेरबंद गांव पंचायत इलाके में, क्षेत्र के विधायक कौशिक राय के पहल से निर्मित पालरबंद चाय बगान नाचघर का आज विधायक, काछाड़ जिला भा ज पा अध्यक्ष बिमलेंन्दू राय, काछाड़ जिला पुलिस अधीक्षक नुमाल महतो के हाथों से फीता काटकर द्वारोद्घाटन किया गया। पालरबंद चाय बागान के प्रवंधक चयन देब के अध्यक्षता में इस द्वारोद्घाटन कार्यक्रम के तहत नवनिर्मित नाचघर में एक सभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा के मुख्य अतिथि विधायक कौशिक राय तथा बिशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नुमाल महतो, बिमलेंन्दू राय, जिला परिषद के सी ई ओ रंजीत लस्कर, सांसद के प्रतिनिधि पुलक दास, पालरबंद गांव पंचायत अध्यक्ष  प्रदीप कुमार तांती, बागान पंचायत संतोष री सहित इलाके के और कई लोग उपस्थित रहे। सभा के प्रारंभ में अतिथिओं को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने नवनिर्मित नाचघर में प्रदीप प्रज्जवलन किया । आज के इस सभा में सभी उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने अपने बक्तब्य में बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने वादा किया था कि बराक घाटी के सभी चाय बागानों के नाचघरों से अधिक सुंदर और भव्य नाचघर का निर्माण किया जाएगा, जो की सभी के सहयोग से आज बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शिलचर के सांसद राजदीप राय के निजी पूंजी से रू.१२ लाख और विधायक विकास पुंजी से रू. १० लाख ,कुल मिलाकर २२ लाख रुपए की लागत इस नाचघर का निर्माण किया गया। पुलिस अधीक्षक नुमाल महतो ने अपने बक्तब्य में नवीन नाचघर का निर्माण पर इलाके के लोगों को बधाई तथा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय का तहेदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बराक घाटी में इतना सुन्दर नाचघर प्रथम बार मिला है, उन्होंने आशा ब्यक्त करते हुए कहा कि घाटी के हर चाय बागानों में ऐसा नाचघरों का निर्माण हो। साथ ही इलाके के कलाकारों ने बिहु, धामाईल आदि नृत्य प्रस्तुत किया।पालरबंद चाय बगान के प्रवंधक चयन देब ने अपने बक्तब्य में इस निर्माण कार्य तथा पालरबंद चाय बगान इलाके के सामुहिक विकास कार्यों में विधायक का तत्परता एवं लगन के कारण उनका धन्यवाद करते हुए नवनिर्मित नाचघर में पंखे लगवाने का आग्रह किया, जिसे स्वीकारते हुए विधायक ने कहा कि अगले कई दिनों में वे यह पुरा कर देंगे। सभा के अंत में राष्ट्रगान गाकर उपस्थित सभी लोगों का मुंह मीठा कराया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल