जोरहाट (असम), 17 जुलाई (हि.स.)। जिले के मोरियानी के निकटवर्ती ढेकियाजुली चाय बागान में एक अमानवीय घटना आज घटित हुई है। शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपनी बेटी को दाव से काटकर घायल कर दिया। घटना सोमवार सुबह की बतायी गयी है।
आरोपित पिता की पहचान ललित बाउरी के रूप में हुई है। मामूली कहासुनी के बाद आरोपित पिता ने अपनी बेटी पर दाव से जानलेवा प्रहार कर दिया। लड़की हमले की वजह से खून से लथपथ हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी। हमलावर पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गंभीर रूप से घायल अवस्था में बेटी को जोरहाट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जेएमसीएच) में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है। लोग अपनी बेटी पर हमला करने वाले पिता को कोस कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना क्यों घटित हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।