51 Views
शिलचर, 13 अप्रैल: सेवा, समर्पण और सच्ची भक्ति का अनूठा उदाहरण पेश करने वाली अंजना नाहटा को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आदर्श भक्त महिला मंडल द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया।
नरसिंह अखाड़ा, शिलचर में आयोजित भव्य हनुमान जन्मोत्सव समारोह के दौरान भजन-कीर्तन और छप्पन भोग के बाद अंजना नाहटा को दुशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्रीमती चंद्रकांता शारदा, सरला शारदा, उर्मिला काबरा और हेमलता सिंगोदिया द्वारा प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि अंजना नाहटा ने पिता समान अपने ससुर विजय चंद नाहटा को जीवनदान देते हुए उन्हें अपनी किडनी दान की थी। यह प्रेरणादायक कदम पूरे समाज के लिए एक मिसाल बन गया है। इस अवसर पर अंजना के पति अजय नाहटा, ससुर विजय चंद नाहटा और उनकी माता सहित परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे।
आदर्श भक्त महिला मंडल की वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमलता सिंगोदिया ने कहा, “अंजना नाहटा जैसी बहुएँ हमारे समाज की असली शक्ति हैं। उनका यह त्याग और प्रेम आज के युग में दुर्लभ है।” उन्होंने यह भी बताया कि विजय चंद नाहटा का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा और दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
हेमलता सिंगोदिया ने जानकारी दी कि आदर्श भक्त महिला मंडल वर्ष 1996 से हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर 56 भोग का आयोजन करता आ रहा है। यह मंडल पदविहीन संगठन है, जहाँ सभी महिलाएँ सेवा भाव से कार्य करती हैं। इसके अलावा, वे शिलचर गौशाला समेत कई समाजसेवा के कार्य भी नियमित रूप से करती हैं।
अंजना नाहटा की यह अद्भुत सेवा भावना न केवल उनके परिवार बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।