19 Views
नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा पितृपक्ष की पुर्णिमा पर एक दंपति द्वारा गुप्त दान करके स्वादिष्ट भोजन के साथ अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया। सचिव विकास सारदा भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल मदन सिंघल माणक दीपक शीखा पटवा सांवर मल काबरा लक्ष्मी नारायण शर्मा अर्नेश मिश्रा बिजीत नाथ पूर्ण रविदास सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की।
साहित्य मित्र संस्था द्वारा ठंडा सरबत पिलाया गया।
श्री सारदा ने गुप्त दानी दंपति एवं साहित्य मित्र संस्था का आभार व्यक्त किया।
श्री अग्रवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पितृपक्ष में अपने पूर्वजों के नाम से यथाशक्ति भंडारा लगावें। हम सभी व्यवस्था करेंगे।
श्याम मंदिर में पूर्णिमा एवं अमावस्या को भंडारा तथा एकादशी को कीर्तन कार्यक्रम किया जाता है।