36 Views
डिब्रूगढ , ३ जून २०२३ , संदीप अग्रवाल
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान अपने 5 दिवसीय राजस्थान प्रवास में जयपुर पहुंचे। जयपुर में उनके समकक्ष राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक मैथी एवम उनकी टीम ने पंकज जालान का भव्य स्वागत एवम अभिनंदन किया। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत पुष्प गुच्छ एवम अंगवस्त्र औढ़ा कर किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने भी सभी पदाधिकारियों को असम का स्वाभिमान असमिया फुलाम गमछा औढ़ा कर पूर्वोत्तर की ओर से अभिनंदन किया। करीब 2 घंटे तक पदाधिकारियों ने संगठन के विषय में चर्चा की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेल कूद एवम युवा विकास संयोजक अंकित नाटानी एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह जानकारी पूप्रमायुमं के जनसंपर्क अधिकारी सेंकी अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है |