105 Views
दुमदुमा प्रेरणाभारती 20जुन: दुमदुमा स्थित होटल रॉयल फिस्ट में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
दुमदुमा प्रगति शाखा के अतिथिय में आयोजित इस मंडलीय सभा एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में मंडल A के 9 शाखाओं से कुल 73 पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता मंडल A की उपाध्यक्ष अधिवक्ता मिंटू मोदी ने किए। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय प्रदीप राठी उपस्थित थे। तथा प्रशिक्षक के रूप में PTA सलाहकार एवं पूर्व प्रांतीय महामंत्री संजय त्रिपाठी तथा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री रितेश खटेड़ मौजूद थे। सभा में मंडलीय सहायक मंत्री भवानी
मंढानिया, प्रांतीय समन्वयक एवं संयोजक गण, प्रांतीय कार्यकर्म के चेयरमैन संदीप अग्रवाल जी, प्रांतीय एकता एवं व्यक्ति विकाश के चेयरमैन मनोज जी रसिवाशिया के अलावा शाखा अधिकारी गणों ने अंश ग्रहण किए।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं असमिया जातीय संगीत के साथ किया गया। आतिथ्य शाखा के अध्यक्षा सेन्हा अग्रवाल द्वारा स्वागत संबोधन के साथ आमंत्रित प्रांतीय पदाधिकारियों को मोमेंटो एवं दुपट्टा से सम्मान कर एक पोधा भेंट स्वरूप दिया गया। तथा तिनसुकिया शाखा, तिनसुकिया उदय, दुमदुमा शाखा, तिनसुकिया प्रगति शाखा, नहोलिया बरडुबी शाखा, बरडुमसा शिखर शाखा, धौला शाखा , सदिया शाखा, दुमदुमा प्रगति शाखा के अध्यक्षों उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारि और मडंलीय पदाधिकारियों को भी आतिथ्य शाखा द्वारा दुपट्टा से और पौधा देकर सम्मान किया गया।सभा में सभी शाखाओं के अध्यक्षों ने प्रस्तावित एवं भविष्य की कार्ययोजनाओ पर अपना रिपोर्ट प्रस्तुत किया। तदपश्चात सांगठनिक मुद्दों पर शाखाओं के साथ चर्चा की गई। सभा को संबोधित मंडलीय उपाध्यक्ष मिंटू मोदी मुख्य अतिथि प्रदीप राठी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड़ तथा खेलकूद एवं व्यक्ति विकाश के संयोजक अमित त्रिवेदी ओर संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षक के तौर पर संजय त्रिवेदी ने बहुत ही सुंदर, सुचारू एवं सरल भाषा में मंच की उद्देश्य, नीति एवं आदर्श के बारे में जानकारी दिए। प्रशिक्षक रितेश खटेड़ ने बहुत ही सुंदरता से अध्यक्ष, शाखा मंत्री, कोषाध्यक्ष एवम् शाखा सदस्यों के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में बताया। जिससे सभी शखाएं लाभांवित हुई।
अंत में मंडल A के सहायक मंत्री भवानी मंढानिया एवं आतिथ्य शाखा सचिव अनु मोदी द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया। तदोपरांत राष्ट्रीय संगीत के साथ सभा सपाप्ति की घोषणा की गई।
सभा का संचालन संयोजिका मौसम खेमका ने किया ।