फॉलो करें

प्रज्ञा मेल बहुभाषी कवि सम्मेलन में देशभर से होने जा रहा है कवियों का जमावड़ा

47 Views
15 दिसंबर को बहुभाषी साहित्यकारों की धूम
प्रेरणा प्रतिवेदन नई दिल्ली, 14 नवंबर: देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले 15 दिसंबर, 2024 (रविवार) को देशभर से विभिन्न भाषा के कवि प्रज्ञा मेल (हिंदी के राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्र) द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में पधारेंगे। आने वाले कवियों में विष्णुप्रिया मणिपुरी के वरिष्ठ कवि डील्स लक्ष्मींदर सिन्हा से लेकर महाराष्ट्र के मराठी युवा कवि पंकज मोहरले आदि इसमें शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्तर के कवि और दिल्ली विश्वविद्यालय का “कुल गीत” लिखने वाले गजेंद्र सोलंकी के भी आने की संभावना है। आल इंडिया रेडियो के जाने माने उदघोषक वीरेंद्र कौशिक संचालन में सहयोग देंगे।
इसके अलावा महाराष्ट्र के हिंदी-मराठी कवि नांदेड़ जिला से रविंदर सिंह मोदी, जोरहाट(असम) से बॉबी रेखा गोगोई, गणेश कछारी, वहीं असम के गुवाहाटी से डॉ.मृण्मय नाथ, डिब्रूगढ़ से डॉ. हेमंत दास, नौगांव से गजलकार संजीव सागर चौधुरी, त्रिपुरा से किरण सिन्हा के आने की सूचना है। कुछ और कवि जिसमें आसनसोल, पश्चिम बंगाल से कवि एवं पत्रकार मनोज शर्मा, भुवनेश्वर से ओड़िया कवि बनमाली साहू के आने की संभावना है। उत्तर प्रदेश(गाजियाबाद) से बांग्ला कवियत्री आलका गोस्वामी, इंदिरापुरम से युवा कवि आशीष मुरादाबादी और जानीमानी गुजराती कवियत्री माधवी व्यास, दिल्ली विश्विद्यालय के प्रोफेसर एवं संस्कृत के कवि ऋषि राज, दिल्ली से ही हिंदी और असमिया की कवियत्री जाह्नवी काकती, गढ़वाली-हिंदी के कवि योगेश भट्ट, दिल्ली विश्विद्यालय की ही कवियत्री अनीता गांगुली आदि के शामिल होना तय है। पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी दिल्ली के विशेष उर्दू पंजाबी के शायर दिलेर दलवी और उर्दू शायर इमरान अहमद भी इसमें शिरकत करेंगे।
प्रज्ञा मेल के बहुभाषी कवि सम्मेलन महोत्सव के आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक माननीय सांसद कृपानाथ मल्लाह, संरक्षक जानेमाने गुजराती लेखक हितेश व्यास, राष्ट्रीय सलाहकार एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार रत्नज्योति दत्ता, मुख्य आयोजक एवं प्रधान संपादक(प्रज्ञा मेल के) अरुण बर्मन, राष्ट्रीय प्रचाकर सागर सरकार, मुख्य संयोजक देबोज्योति रॉय, जनसंपर्क प्रमुख दीपक चौधरी इस अवसर शामिल रहेंगे। इसी प्रकार प्रज्ञा मेल कवि महोत्सव के कुछ विशेष सहयोगी में बाबुल राय (ग्रीनवुड रिजॉर्ट्स) आदि भी उपस्थित होंगे। इसके अलावा कुछ विशेष मुख्य अतिथि भी इसमें आ सकते हैं, जिनकी मंजूरी मिलना बाकी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल