46 Views
कोकराझार , 17 मार्च । कोकराझार जिले के फकिराग्राम थाना अंतर्गत काट डिपू में पुल से गिर कर एक फोरेस्ट गार्ड की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फारेस्ट गार्ड जो कि कोकराझार जिले के फकिराग्राम थाना अंतर्गत दिनगाव के निवासी प्रदीप कुमार नाथ ( 47) फकिराग्राम काट डिपू में स्थित पुल ( कालभाट) से गिर गया इसे होस्पिटल में लेजाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पुलिश ने अपने कब्जे में कर के शव परीक्षण के लिए कोकराझार में भेज दिया है ।
गोपाल प्रसाद, कोकराझार