फकीरटीला के रमाशंकर कुर्मी नहीं रहें

0
399
फकीरटीला के रमाशंकर कुर्मी नहीं रहें
फकीरटीला के वरिष्ठ नागरिक 85 वर्षीय रमाशंकर कुर्मी जिन्हें लोग श्याम लाल के नाम से जानते थे उनका 28 अप्रैल को वृद्धावस्था की बीमारी और किडनी की समस्या से देहावसान हो गया। कर्तव्यनिष्ठ और प्रकृति प्रेमी श्याम लाल जी बोराखाई हाई स्कूल के संस्थापक सदस्यों में एक थे। उन्होंने पूरा जीवन निष्ठा के साथ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में विद्यालय में अपनी सेवाएं दी।
विद्यालय में लगाए हुए अधिकांश वृक्ष उन्हीं की देन है। वे अपने पीछे 2 पुत्र संतोष एवं संजय तथा दो बेटियां और 10 पोते-पोती छोड़ गए हैं। उनके निधन से फकीरटीला में शोक व्याप्त है। राष्ट्रभाषा एवं चाय जनगोष्ठी उन्नयन मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं दिलीप कुमार, राम सिंहासन चौहान, गणेश लाल छत्री, रितेश नुनिया एवं शिवकुमार सहित अनेकों लोगों ने परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here