फॉलो करें

फकीरटीला तरुण क्लब द्वारा छठ पूजा का भव्य आयोजन, पूरे गांव ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

33 Views

फकीरटीला तरुण क्लब द्वारा छठ पूजा का भव्य आयोजन, पूरे गांव ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

शिवकुमार शिलचर 9 नवंबर,फकीरटीला गांव में इस बार छठ पूजा का आयोजन पूरे जोश और आस्था के साथ किया गया, जिसमें फकीरटीला तरुण क्लब के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस आयोजन के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के तालाब में छठ घाट की सजावट की गई और पूरे घाट की साफ-सफाई का कार्य भी तरुण क्लब ने किया। घाट पर पूजा के दिन भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और पूरे निष्ठा और धूमधाम से छठ पर्व मनाया।तरुण क्लब के अध्यक्ष श्री प्रमेश नूनिया के नेतृत्व में महासचिव संजीव नूनिया, संभू कुर्मी, प्रकाश चौहान, संकर नूनिया, सत्राजित कुर्मी, निर्मल कुर्मी, पृथ्वी राज ग्वाला, दीपांकर ग्वाला, प्रदीप कुर्मी, सुबचन ग्वाला, बीरेंद्र कुमार यादव, पवन यादव, सर्बानंद कुर्मी, रामगणेश नूनिया, रामाशीष चौहान, अप्पू हज़ाम, रानू देवनाथ, रामगनेश नूनिया, चंपालाल ग्वाला, इंद्रजीत नूनिया सहित सभी सदस्यगण इस आयोजन में पूरी तत्परता से जुटे रहे।पूजा के दौरान गांव के सभी व्रतधारियों और श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था। हीरालाल पांडे और सुप्रिया चौबे के मंत्रोच्चार ने पूरे आयोजन में आध्यात्मिक वातावरण को संजीवनी प्रदान की। इसके साथ ही असम विश्वविद्यालय के हिंदी अनुवादक पृथ्वी राज ग्वाला ने सभी व्रतधारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं, जिससे आयोजन और भी भव्य बन गया।इस पावन अवसर पर पूरे गांव ने मिलकर छठ माता के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास प्रकट किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल