59 Views
कोकराझार, 6 जुलाई। कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत फकीराग्राम बाजार से फकीराग्राम पुलिस ने लॉटरी टिकट एव नगद रूपये के साथ दो लॉटरी टिकट व्यपारी को पकड़ा है।
फकीराग्राम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फकीराग्राम थाना प्रभारी सुशील क्षेत्री के नेतृत्व मे फकीराग्राम बाजार मे अभ्यान चलाकर फकीराग्राम थाना अंतर्गत बांगालीपारा गांव के गोपाल मंडल और पोचागढ़ गांव के संतोष सरकार को गिरफ्तार किया इसके पास से पुलिस को दो मोबाइल फोन, 15,800 रूपये नगद और 330 पिच लॉटरी टिकट मिला है। इस संदर्भ मे फकीराग्राम थाने मे एक मामला दायरे दायरे हुवा है।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार