34 Views
कोकराझार , 2 अगस्त । कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत मैनागुरी गांव में भूमि केंद्रित बिबाद में महिला समेत तीन घायल । कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत मैनागुरी गांव में आज सुबह लगभग 10 : 30 बजे दिलीप सरकार नामक व्यक्ति जमीन को घेरते समय भूमि केंद्रित बिबाद हवा । दिलीप सरकार ने बताया कि अपना जमीन घेरते समय मैनागुरी गांव के मनोरंजन सरकार नामक व्यक्ति ने काट बराम से प्रहार किया जिससे दिलीप सरकार (58) शिल्पी सरकार (22) ओर बरनाली सेन सरकार (23) घायल हो गया ।