92 Views
कोकराझार, 28 जनवरी। कोकराझार डीटीओ के गाइडेन्स में नेशनल रोड सेफ्टी मोनथ को देखते हुवे रोड सेफ्टी जागरूकता सभा का आयोजन कोकराझार जिले के फकीराग्राम पुरानेबाजार में किया गया। यहां मुक्त नेत्र चिकित्सालय सिवीर का आयोजन किया गया यहां चालको का मुक्त इलाज किया गया ओर चस्मा ओर दवा बितरण किया गया। यहां सैकड़ो की संख्या में चालको ओर शहर के लोग उपस्थित थे। यहां कोकराझार के डीटीओ धजेन बासुमतारी उपस्थित थे