126 Views
आज दिन में 9:30 बजे पवन जी गोयनका, कृष्णा गोयनका जी के घर गायत्री प्रज्ञा मंडल के द्वारा गायत्री यज्ञ का कार्यक्रम किया गया। जिसमें शांतिकुंज से पधारे प्रदीप जी शर्मा एवं पद्मा शर्मा तथा राजेश पायल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसमें घर के सभी सदस्य कृष्णा गोयनका, पराग, वसुधा, हिमांशु, तपस्वी, ज्योति खाखोलिया, कमला गोयनका, सावित्री, महेंद्र जी अग्रवाल, तनसुख राठी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में गायत्री मां की आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।