फॉलो करें

बंगाल को नहीं मिलेगी ठंड से राहत

169 Views

कोलकाता, 27 जनवरी । महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में फिलहाल जनवरी महीने के अंत तक ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है की कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री कम 23 डिग्री बना हुआ है। शाम ढलने के बाद सुबह तक घना कोहरा छा रहा है जिसके कारण विजिबिलिटी भी कम रह रही है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, मालदा, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिले में भी तापमान 11 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसके कारण कड़ाके की ठंड लग रही है। फिलहाल तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहने वाला है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब है जिसके कारण ठंड लग रही है। हालांकि विभाग का कहना है कि फरवरी महीने में तापमान में हल्की बढ़ोतरी शुरु हो सकती है। इसके बाद धीरे-धीरे ठंड विदा होगी। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल