फॉलो करें

बड़खोला में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा

82 Views
प्रे .सं.बड़खोला १० जनवरी : बड़खोला विधानसभा क्षेत्र में १२ जनवरी शुक्रवार को सेडो बड़खोला और नेहरू युवा केंद्र शिलचर के संयुक्त प्रबंधन में  राष्ट्रीय युवा दिवस  मनाया जाएगा। सेडो स्वामी विवेकानन्द की १६१वीं जयंती के अवसर पर देश के बाकी हिस्सों के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से युवा दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। इस दिन सुबह स्वामी विवेकानन्द के चित्र के साथ रंगारंग प्रभातफेरी निकाली जायेगी। स्कूली विद्यार्थियों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, एन आर एल एम समेत स्थानीय लोगों की मौजूदगी में प्रभात फेरी बड़खोला के मुख्य मार्ग की परिक्रमा करेगी। तत्पश्चात सुबह ११ बजे स्वामी जी के जीवन आदर्शों एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर आमंत्रित मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों सहित प्रशासनिक कर्मियों द्वारा चर्चा की जायेगी। इस दिन विभिन्न प्रदर्शनियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कुल मिलाकर राष्ट्रीय युवा दिवस यानी स्वामी विवेकानन्द की १६१ वीं जयंती विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मनाई जायेगी। सेडो के महासचिव अजीत दास ने कहा कि सेडो विद्यानिकेतन के छात्रों के वार्षिक खेलों में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस दिन उपस्थित अन्य लोगों में  सह सचिव अमृत चक्रवर्ती, सेडो विद्यानिकेतन के शिक्षक विष्णु देव, रोजी दे, विश्वदीप साहु सेडो युथ क्लब के महासचिव सुब्रत मालाकार आदि शामिल थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल