Follow Us

बद्री बस्ती में ओएनजीसी द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित

2 Views

प्रे.सं.लखीपुर,२१मार्च: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के बद्रीबस्ती स्थित श्री श्री पंचानन शिव मंदिर परिसर में तेल एवं प्राकृतिक गैस (ओ एन जी सी) द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। आज के इस शिविर में आसपास के लगभग पांच गांवों के कुल १२०( एक सौ बीस) मरीजों का स्वास्थ परीक्षण किया गया एवं मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई गई। ओ एन जी सी द्वारा किए गए इस कार्यक्रम को लोगों ने सराहना किया। पंचानन शिव मंदिर परिचालन समिति के अध्यक्ष अशोक कोईरी ने हमारे प्रतिनिधि से बातचीत में कहा कि आज के स्वास्थ्य शिविर में गांव के गरीबों को सही इलाज का अवसर मिला। उनके अनुसार ओ एन जी सी द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से गांव के लोगों का उपकार होगा। उन्होंने तहे दिल से ओ एन जी सी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। आज के स्वास्थ्य शिविर में मंदिर परिचालन समिति के अध्यक्ष अशोक कोईरी, उपाध्यक्ष रामजतन ग्वाला, महासचिव गौतम कोईरी सहित गांव के जहर लाल कोईरी, बिजय कुमार मिश्रा ,सितेश चौबे तथा शिलचर निवासी अभिजीत दास आदि उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल