बरपेटा जिला अन्न महोत्सव का शुभारंभ

0
83

बरपेटा: बरपेटा जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया गया। खाद्य-आपूर्ति विभाग तथा ग्राहक विभाग के सौजन्य से सर्थेबारी मध्यम समुदाय समिति में समवाय के अध्यक्ष दर्शन वर्मण के अध्यक्षता में उपायुक्त तेज प्रसाद भूसाल ने इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना में नि:शुल्क मिल रहे राशन के अतिरिक्त गरीब लोगो को और अतिरिक्त पांच कि.ग्रा. चावल देने का प्रावधान है। शुभारंभ के उपरांत जिला उपायुक्त ने अपील की कि सिर्फ इस योजना के सुबिधार्थ निर्भर न रहकर कर्मोन्मुखी बनें।

 

उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लेने का आग्रह किया, न लेने की सुरत में सरकारी सुविधाओं से वंचित हो जाने का भी बात दोहराया। समवाय के सचिव गौरीकांत गोस्वामी के सौजन्य में शुभारंभ, इस योजना में शिल्पी रुपधन वर्मण ने बरगीत पेश किया। सभा में अतिरिक्त उपायुक्त नवजित पाठक, उप-संचालक कृष्ण मणी दास उत्सर्जन थे। दस लाभार्थियों को इस योजना का राशन वितरण किया गया। NKMAJHI BPRD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here