
(महिलाओं को उपार्जनमुखी काम में रुचि लेने का आहवान) आज बरपेटा में जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था द्वारा आनुष्ठानिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। स्वरोजगार प्रशिक्षण में आचार, पापड़ और मशाला बनाने का शुभारंभ बरपेटा उपायुक्त तेजप्रसाद भूसाल ने किया। उपायुक्त ने कहा कि कोई वस्तु मन लगाकर तैयार किया जाता है तो सभी लोग उसे पसंद करते है और उस वस्तु को बाजार में पैठ जमाने में देर नही लगता। वे महिलाओं को ऐसे कामो में ब्रती होने का आहवान किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने कहा कि महिलाएं अपने घर का काम कर आर्थिक लाभ से वंचित रह जाती है, परन्तु ऐसे स्वरोजगार से जुडकर लाभान्वित हो सकती है। साथ ही महिलाएं प्रताड़ना से बच जायेगी। युको बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार नियोजक के सौजन्य में आयोजित स्वरोजगार प्रशिक्षण के प्रशिक्षक नवजित दास के अलावा आयोजक रंजीत तालुकदार ज्येष्ठ परियोजना अधिकारी द्वीजेन दास और राज्यिक ग्रामीण जीविका अभियान के अधिकारी प्रणामिका पाठक ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया। विभिन्न अंचल से प्राय 42 महीलाओं ने अंश ग्रहण किया, आयोजक रंजीत तालुकदार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंत में बतख, मुर्गी और दूध उत्पादन के साथ साथ केंचुआ खाद उत्पादन का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह संपूर्ण मुफ्त प्रशिक्षण होगा। इसके लिए बैंक ऋण की व्यवस्था की जायेगी। सौन्दर्य चर्चा, अगरबती और पटसन से सामग्री निर्माण के अलावा सुअर पालन, बकरी पालन, बगीचा फसल का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इच्छुक लोग 7002417997 पर संपर्क कर सकते है। गौरतलब है कि कयाकुची की नूर नेहा आहमद पाँच हजार से अचार और जेली का ब्यापार शुभारंभ कर एक सफल ल्यवसायी में शुमार है।