बरपेटा मे बालिका बालीबाल का शुभारंभ

0
413
बरपेटा मे बालिका बालीबाल का शुभारंभ

बरपेटा जिले मे आज अनुष्ठानिक रूप से बरपेटा उपायुक्त मुनिन्द्र शर्मा ने बालिका बालीबाल का शुभारंभ किया। राज्यस्तर पर शुभारंभ इस राज्यपाल बालिका बालीबाल खेल को विशेष कार्यक्रम के तहत उपायुक्त कक्ष मे खेल सामग्री वितरण कर किया गया।

वितरण के बाद अपनी संक्षिप्त भाषण में डीसी ने कहा कि इस खेल से निश्चित रूप से ग्रामीण बालिकाओ का मानसिक और शारिरिक विकास होगा। हर एक विद्यालय में उच्च शिक्षा हेतु सुविधा देने के साथ साथ मेधावी छात्राओ को स्कूटी देने कीबात कही। बरपेटा जिले में 320 हाईस्कूल है, फिलहाल सिर्फ पाँच विद्यालय को ही दो बालीबाल और एक मैट वितरण किया गया। सभा में जिला परिषद के मुख्य कार्यवाहक मनोज सिकारिया और जिला जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा उपस्थित रहे। अनुष्ठान मे बरपेटा टाउन हाईस्कूल, पाटबाउसी उच्चच माध्यमिक विद्यालय,उत्तर बरपेटा उच्च विद्यालय, घनकान्त उच्च माध्यमिक विद्यालय और उनके शिक्षक उपस्थित रहे। BhaskarMajhi BPRD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here