66 Views
कलियुग के साक्षात देव,श्री कृष्णावतार श्री खाटु नरेश श्री श्याम प्रभु का दो दिवसीय श्याम फाल्गुन मेला विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।२० मार्च बुधवार, एकादशी को श्री श्याम प्रभु का पुष्प दरबार सजाया गया।दोपहर पुजा अर्चना के पश्चात गौहाटी की सूविख्यात भजन गायिका मुक्ता कसेरा द्वारा संगीतमय श्याम नित्य जोत पाठ की सुरीले भजनों सहित प्रस्तुती की गयी।श्याम नित्य जोत पाठ में बड़ी संख्या में भक्तों ने पाठ वादन किया।श्याम नित्य जोत पाठ के पश्चात भक्तों ने बाबा को चुरमा भोग अर्पण कीया एंव महाआरती की तथा बाबा के दरबार में पुष्पाजंली समर्पित की।
फाल्गुन शुक्ला द्वादशी गुरुवार २१ मार्च को प्रात: ९ बजे हनुमान मंदिर से श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी तक निशान यात्रा आयोजीत की गयी।निशान यात्रा में बारिश के बावजुद भी असंख्य भक्तों ने निशान यात्रा में निशान उठाकर पदयात्रा की। निशान यात्रा के पश्चात श्री खाटु नरेश की पुजा अर्चना की गयी एंव सवामणी भोग महाप्रसाद अर्पित किया गया।निशान यात्रा में प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी सूरजगढ़ का निशान अर्पित किया गया।द्वादशी की संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक रोहीत तोदी एंड पार्टी द्वारा भक्तिमय भजनगंगा प्रवाहीत की गयी ।भजनसंध्या में श्रद्धालुओं ने संगीतमय भजनों का खुब आंनद लिया,मानो पुरा दरबार श्याममयी भक्ती से सरोबार हो उठा। दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को सफल बनाने में बरपेटा रोड के श्री श्याम परिवार के सभी सदस्यों का योगदान दर्ज हुआ। दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव की विस्तृत जानकारी श्री श्याम परिवार सेवाट्रस्ट द्वारा प्रेषित की गयी।