बरपेटा स्वरोजगार हंस -मुर्गी पालन प्रशिक्षण

0
109
बरपेटा स्वरोजगार हंस -मुर्गी पालन प्रशिक्षण

18 सितंबर को हंस -मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रतिष्ठान का अनुष्ठानिक रूप से उद्बोधन जन संपर्क अधिकारी विकास शर्मा द्वारा किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कोई भी उपार्जन कर्म देव की अर्थनीति को समृद्ध करता है। बरपेटा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था द्वारा आयोजित अनुष्ठानिक प्रशिक्षण सभा में भाग लेते हुए कहा कि पशुपालन एक महत्वपूर्ण काम है। महीला वर्ग ऐसे कामो से अपने परिवार पालन के साथ -साथ परिवार को सामाजिक सम्मान को दिलाने में बढचढकर भूमिका निभा सकती है बरपेटा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था के ज्येष्ठ प्रशिक्षक नव कुमार दास के तत्लधान में संपन्न हुआ। जिला योजनाधिकारी प्रबंधक कृष्ण पाठक, राइनो क्लब के संस्थापक रंजित तालुकदार प्रशिक्षण प्राप्त कर्ताओं के उत्साह वर्धन किया। ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 54 प्रशिक्षणो ने भाग लिया। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए उनका दो श्रेणियों में भाग कर 10 दिन तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण समाप्ति बाद बैंक द्वारा ऋण की व्यवस्था भी की जायेगी। संचालक तालुकदार ने जानकारी दी। NKBhaskarMajhi BPRD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here