शिलकुड़ी 20 अक्टूबर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष ऐतिहासिक स्थल बरमबाबा मन्दिर परिसर में स्थित श्री श्री शक्ति मन्दिर में आश्विन शुक्लपक्ष प्रतिपदा से आदिशक्ति जगदम्बा दुर्गा का चण्डी पाठ का शुभारंभ हुआ, प्रथम दिन बरमबाबा मन्दिर परिचालना कमेटी के सभापति ध्रूबनाथ सिंह ने मां जगदम्बा की पूजन अर्चन कर सर्व मंगल कामना किया। प्रतिपदा से ही श्री श्री शक्ति मन्दिर मेंं गुम्बद से लेकर मन्दिर के सम्पूर्ण दिवारों के बाहर-भीतर टाईल्स लगाकर भव्य रूप देनेवाले दाता आर ई अस्पताल के स्वत्वाधिकारी डा. रंजन सिंह, उनकी धर्मपत्नी सरिता सिंह ने पूजन अर्चन कर मंगल कामना किया। प्रतिदिन मां जगदम्बा की अलग अलग नाम से पूजन अर्चन जारी है, प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती पाठ बरमबाबा मन्दिर के पूरोहितों द्वारा चल रहा है, आज मां कात्यायिनी की पूजा-पाठ-आरती की गयी। प्रतिदिन मां के भक्तों द्वारा पूजन अर्चन चल रहा है।
