फॉलो करें

बराक उपत्यका भाक्ति /वाग्दी समाज कल्याण समिति की बैठक संपन्न

192 Views
समाज के उन्नति के लिए लालबाग शांतिपारा एलपी स्कूल में पिछले रविवार को बराक उपत्यका भाक्ति /वाग्दी समाज कल्याण समिति की मासिक सभा आयोजित की गई। परेश भाक्ति की अध्यक्षता में सभा का कार्य प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम स्वच्छ भारत अभियान मिशन के अंतर्गत लालबाग शांतिपारा एलपी स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तत्पश्चात लालबाग चाय बागान की शाखा समिति का गठन किया गया। सभा में निर्णय लिया गया कि भाक्ति समाज का बराक उपत्यका का फुटबॉल टीम गठित किया जाएगा। सभा में समाज के युवा वर्ग को शिक्षित करने के बारे में चर्चा किया गया तथा विभिन्न वक्ताओं ने समाज के उन्नयन के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
सभा में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में कोषाध्यक्ष प्रदीप वाग्दी, विष्णु पद वाग्दी, युवा समिति के अध्यक्ष ललित भाक्ति, युवा समिति के उपाध्यक्ष अंजू भाक्ति, युवा समिति के कोषाध्यक्ष खुकन भाक्ति, सह कोषाध्यक्ष आलोक बाग्दी, सुधीश, ललित दुलन, प्राया, विश्वनाथ, मेघनाथ, रीता, ममता, देविका, जगन्नाथ वह रीपन भाक्ति आदि शामिल थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल