प्रे.स,बदरपुर : कोरोना महामारी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। और इस संकट की घड़ी में पत्रकार भी कोरोना योद्धाओं की तरह काम कर रहे हैं। लेकिन कई पत्रकारों और उनके परिवारों को वैक्सीन नहीं मिली। लखीपुर प्रेस क्लब ने सोमवार को महकुमा शासक और काछार अतिरिक्त उपायुक्त रूथ लियांग थांग को ज्ञापन भेजकर अनुरोध किया कि लखीपुर प्रेस क्लब के अंतर्गत आने वाले पत्रकारों और उनके परिवारों को कोरोना महामारी के खतरों से बचाने के लिए अलग से टीका लगाया जाए। ज्ञापन में कुल ३० लोगों के नाम सूचीबद्ध कर महकुमा शासक को ज्ञापन सौंपा गया। इस पर लखीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमर दास, सचिव पुलक दास और अन्य पत्रकारों ने हस्ताक्षर किए। बराक वैली मीडिया फोरम ने बराक-मफ्सबॉल के हर शहर में कार्यरत पत्रकारों को जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के दृष्टि अर्कषित किया हैं।