106 Views
शिलचर 23 अगस्त: 23 अगस्त दिन बुधवार को हिन्दी भवन में बराक हिन्दी साहित्य समिति द्वारा सन्त तुलसीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्वलन के बाद अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा ने स्वागत भाषण दिया।अपर्णा तिवारी ने मंत्रोच्चार किया।
उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू ने प्रासंगिक वक्तव्य दिया। जिसमें उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ तुलसी मानस प्रचार समिति का उल्लेख करते हुए रामचन्द सारदा, कृष्ण प्रसाद ग्वाला, अमरनाथ शर्मा, दत्तात्रेय मिश्र, श्याम नारायण यादव, लुणकरण बांठियाजी और तत्कालीन बागान मैनेजर गणों के अवदान को याद किया।
इस समारोह में मुख्य वक्ता डॉ सन्तोष मिश्र ने सन्त तुलसीदास के जीवन तथा उनकी महानता के बारे में वक्तव्य दिया।
रामायण पाठ तथा भक्तिगीतों में भाग लिये कमला सोनार, सन्तोष मिश्र और सह सचिव अपर्णा तिवारी।
संगठन सचिव युगल किशोर त्रिपाठी ने तुलसीदास मार्ग में नवनिर्मित सेतु के पास सन्त तुलसीदास जी के नाम पर चबुतरा बनाने हेतु प्रयास करने का प्रस्ताव रखा।
महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
समारोह में उपरोक्त के अलावा सुबचन ग्वाला, प्रदीप कुर्मी, रथीन्द्र नाथ, राजन कुँवर, प्रमोद जायसवाल, अनन्त लाल कुर्मी और अन्य लोग उपस्थित थे।