114 Views
हाइलाकांदी जिले के बर्नीब्रिज चाय बागान में हुई घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के लावक चाय बागान में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में ग्राम भ्रमण के समय आरोपियों को फांसी दो और पीड़िता को न्याय दो के नारे लगाए जा रहे थे। कैंडल मार्च के आयोजन में बागान पंचायत सभापति मनोहर लाल कहार, उपाध्यक्ष प्रमोद भट्ट, सदस्य बादल माझी, वार्ड मेंबर उत्तम ग्वाला व विशाल धोबी सहित सैकड़ों चाय बागान वासियों ने कैंडल मार्च में भाग लिया।