बर्नी ब्रिज चाय बागान में रविदास समाज की बैठक संपन्न

0
471
बर्नी ब्रिज चाय बागान में रविदास समाज की बैठक संपन्न

रविवार को बर्नी ब्रिज चाय बागान में भगवानदास रविदास की अध्यक्षता में रविदास समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बराक बैली रविदास संस्था के सभापति केदारनाथ रविदास, काछाड़ जिले के रविदास समाज के सभापति मनमोहन रविदास, हाइलाकंदी के सभापति श्यामसुंदर रविदास, बाबुल रविदास, भजनलाल रविदास, विक्रम रविदास, दीपक रविदास आदि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। सभा में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में मोतीलाल रविदास गया प्रसाद रविदास बिट्टू रविदास दिलीप रविदास आदि शामिल थे। सभा में संत रविदास के 644वी जयंती के आयोजन के ऊपर विचार विमर्श किया गया। सभी को सूचित किया गया कि आगामी 27 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन हाइलाकंदी के रविंद्र भवन में भव्य रविदास जयंती का आयोजन किया जाएगा। समाज के सभी सदस्यों से आयोजन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया। मोहनपुर गांव पंचायत के सभापति वीर बहादुर रविदास ने लोगों को कार्यक्रम में आने जाने के लिए दो ट्रैवलर गाड़ी की व्यवस्था करने का दायित्व लिया। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविदास जयंती का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here