फॉलो करें

बलिदान दिवस के अवसर पर ‘भारतबोध पत्रिका’ के रानी दुर्गावती अंक का लोकार्पण हुआ।

178 Views

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र, नई दिल्ली (Centre for Literary and Cultural Studies – CLCS )द्वारा समर्थित साहित्य, मानविकी, समाज विज्ञान और प्रदर्शनकारी कला केंद्रित शोध-प्रकल्प ‘भारतबोध पत्रिका’ के रानी दुर्गावती अंक का लोकार्पण  हुआ।लोकार्पण कार्यक्रम में प्रो ए.डी एन वाजपेयी, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर,छत्तीसगढ़ ;प्रो. सत्यकाम, कुलपति,राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय,प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ; डॉ. पवन तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र, अशोक तिवारी (संस्कार भारती) सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के आचार्यों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। भारतबोध पत्रिका का यह अंक रानी दुर्गावती पंचशती समारोह को समर्पित है। इस अंक में संकलित लेख रानी दुर्गावती के आलोक में भारतीय इतिहास के समाजकेंद्रित नायकत्व पर प्रकाश डालते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

‘पाण्डुलिपिविज्ञानं प्रतिलेखनञ्च’ विषयक एकविंशतिदिनीय राष्ट्रीय कार्यशाला का पाँचवाँ दिन सम्पन्न — मैथिली लिपि का जीवंत प्रदर्शन तथा वैष्णव पदावली पाण्डुलिपि का अनुलेखन रहा मुख्य आकर्षण

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल