बांग्लादेश अल्पसंख्यकों की घटनाओं पर सांस्कृतिक मंच का मौन जुलूस

0
123
बांग्लादेश अल्पसंख्यकों की घटनाओं पर सांस्कृतिक मंच का मौन जुलूस
बदरपुर : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हत्या और मूर्ति, मठों और मंदिरों में तोड़फोड़ के खिलाफ बदरपुर घाट सांस्कृतिक मंच की पहल पर बुधवार को मौन जुलूस निकाला गया। मौन विरोध जुलूस बदरपुर घाट से एसटी रोड,बदरपुर बाजार प्वाइंट से बदरपुर घाट सार्कल अफिस के सार्कल अफिस अधिकारी तोयाहीर आलम के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति,  मंत्री और असम के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। संस्कृति मंच के इस मौन जुलूस में अध्यक्ष डॉ. स्वपन दास, महासचिव सीतांग्शु राय और संस्कृति मंच के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here