बांग्लादेश में सांप्रदायिक बर्बरता के खिलाफ शिलचर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

0
98
बांग्लादेश में सांप्रदायिक बर्बरता के खिलाफ शिलचर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
बांग्लादेश में धर्म के नाम पर बर्बरता के विरोध में अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में शिलचर जिला कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा भवन से डीसी कार्यालय सिलचर तक ‘रोड मार्च’ निकाला। बरखोला के  विधायक मिसबाहुल इस्लाम लस्कर, शिलचर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष तमाल कांति बानिक, काछार जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिव्यज्यति बरुआ, असम प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजीव राय, डीसीसी शिलचर के उपाध्यक्ष सीमांतो भट्टाचार्य, सचिव अभिजीत पॉल, देवदीप दत्त, भास्कर दास, सजल देव, शिलचर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जलाल अहमद मजूमदार, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जावेद अख्तर लस्कर, एनएसयूआई अध्यक्ष जुल्फिकार मजूमदार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संचिता आचार्यजी, सुशांत रॉय, रणधीर डे, लवली पॉल, मन्ना पाल, रंजीत दास, जन्मजीत दास, प्रीतम रॉय आदि उपस्थित थे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने कछाड़ जिलाधिकारी श्रीमती कीर्ति जल्ली को एक ज्ञापन सौंपा और बांग्लादेश में जघन्य घटना के खिलाफ व असम के गोलाघाट में दुर्गा पूजा रोकने की घटना पर विस्तार से चर्चा की. पूरे मार्च के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ता बांग्लादेश विरोधी नारे लगाते और भारत सरकार से हस्तक्षेप करने का आह्वान करते देखे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here